Maharajganj

महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सकुशल व शांतिपूर्ण के मद्देनजर डीएम व एसपी ने  जिले के पचरुखिया, परसा खुर्द,  बुधिरामपुर, बड़हरा बरईपार और लक्ष्मीपुर देउरवा में घाटों और तालाबों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर से छठ पर्व के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम ने बताया कि सभी घाटों और तालाबों की साफ-सफाई करवा दी गई है। घाटों पर प्रकाश व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय लेखपालों को निरंतर लोगों से संवाद रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि तालाबों में गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि कोई दुर्घटना ना होने पाए। जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल महिला पुलिस कर्मियों सहित तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होने पचरुखिया व परसा खुर्द में विशेष निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी घाटों पर पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था अन्य जरूरी सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी  ने परसा खुर्द में छठ घाट तक जाने वाली सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। स्थानीय ग्रामवासियों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने सभी समुदायों से छठ पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग भी अराजकता उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली और इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील